भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर को-ऑपरेटिव स्पिनिंग मिल कामगार यूनियन ने रविवार को अलीगंज दुर्गा स्थान परिसर में संगठन अध्यक्ष सूर्य नारायण मंडल की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य नव-निर्वाचित एनडीए (भाजपा) विधायक रोहित पांडे का स्वागत करना और उनके समक्ष कामगार यूनियन की समस्याओं को रखना है। बैठक के दौरान उम्मीद जताई गई कि नए विधायक कामगारों की समस्याओं को सुनेंगे और बात पटना तक पहुंचाएंगे। इस परिचर्चा में सूर्य नारायण मंडल, निश्चित मिश्रा, जगदीश मंडल सहित कई प्रमुख कामगारों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...