बोकारो, फरवरी 17 -- बोकारो। इलेक्ट्रो स्टील की ठेका कर्मी महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में सेक्टर 12 पुलिस ने रविवार को आरोपी गार्ड नेमचंद्र रजवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के अनुसार आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वाले आरोपी गार्ड का संयंत्र में आने जाने के क्रम में बीते दो सालों से जान पहचान थी। जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी दो दिन पहले जब महिला का खत्म कर संयंत्र से घर लौट रही थी, तो रास्ते में रोककर बदसलूकी व छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसके बाद सड़क से खींचकर झाड़ी में ले गया, जहां आरोपी ने जबरन कामगार महिला की अस्मत लूट ली। किसी प्रकार महिला घर पहुंची, परिवार के लोगों को आपबीती बताने के बाद स्थानीय सेक्टर 12 थाना पहुंची...