देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने मकर संक्रांति के अवसर पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किए। संगठन के सदस्यों ने अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों में काम करने वाले श्रमिकों और कामगारों को शॉल भेंट कर पर्व की खुशियां बांटी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि कड़ाके की ठंड में खुले में काम करने वालों के लिए शॉल दिनभर का सहारा बनती है। प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में सुनील अग्रवाल, गीता वर्मा, रेखा निगम, संदीप जैन और नरेश चंद जैन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...