रांची, जुलाई 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के सप्लाई श्रमिकों के आंदोलन पर प्रबंधन ने स्थिति स्पष्ट की है। प्रबंधन ने कहा एचईसी ने सभी प्रक्रिया पूरी कर विभिन्न कार्यों के लिए ठेकेदारों को छह माह के लिए नियुक्त किया है। इन कार्यों को पूरा कराने के लिए प्लांटों में पूर्व में कार्य कर चुके अनुभवी श्रमिकों की नियुक्ति प्रस्तावित थी। लेकिन कुछ श्रमिकों में संशय है। प्रबंधन ने कहा है कि सप्लाई श्रमिकों को पूर्व की भांति वेतन मिलेगा। संविदा अवधि के दौरान आठ दिनों का अवकाश दिया जाएगा। संस्थान की ओर से घोषित सार्वजनिक अवकाश के दौरान पेड होलीडे रहेगा। बोनस का भुगतान नियमित होता रहेगा। ईएसआईसी की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। पूर्व के वेतन का भुगतान कोष के अनुसार होगा। सप्लाई श्रमिकों को आवंटित क्वार्टर पर प्रबंधन ने कहा है कि 21 जुलाई तक का...