मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ। परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के सभागार उद्योग मंदिर में "चाय पर चर्चा " की अगली कड़ी में ईएसआईसी के मेरठ से मैनेजर नीरज गुप्ता और डॉक्टर अतीक मौजूद रहे। पीएमए अध्यक्ष निपुण जैन ने कहा कि जो कामगार ईएसआईसी की डिस्पेंसरी में जाते हैं उनको सही तरह से देखा नहीं जाता और यूं ही दवाई दे दी जाती है। कहा कि ईएसआईसी की वेबसाइट भी ठीक नहीं चलती है जिससे ईएसआईसी के भुगतान करने में उद्यमियों को परेशानी होती है। मैनेजर नीरज गुप्ता ने कहा कि वेबसाइट पर काम किया गया है। उम्मीद करते हैं वेबसाइट ठीक काम करेगी। उन्होंने कहा हर उद्यमी को ईएसआईसी में रजिस्ट्रेशन लेना चाहिए। बताया कि कंकरखेड़ा में ईएसआईसी का एक हॉस्पिटल बनने जा रहा है। जिसके बाद कामगारों को मेरठ में ही इलाज मिल सकेगा। कहा कि 10 कामगार से अधिक किसी भी...