कोडरमा, नवम्बर 1 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। छठ पर्व समाप्त होते ही प्रवासी कामगारों के अपने-अपने कार्यस्थल लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही कोडरमा रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर और ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ने लगी है। दिल्ली, अमृतसर, सूरत, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु जाने वाली ट्रेनों के टिकट की भारी मांग बनी हुई है, लेकिन 80 से 82 प्रतिशत यात्रियों को तत्काल टिकट तक नहीं मिल पा रहा है। तत्काल टिकट के लिए लंबी कतारें स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर रोजाना सुबह से ही यात्रियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। औसतन 80 से 100 लोग तत्काल श्रेणी के टिकट के लिए घंटों तक लाइन में खड़े रहते हैं। बावजूद इसके, केवल एक या दो यात्रियों को ही टिकट मिल पाता है। ऑनलाइन बुकिंग साइटों पर भी तत्काल टिकट पाना लगभग असंभव हो गया है। सीमित ट्रेनों स...