औरैया, नवम्बर 11 -- औरैया। संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को जूम मीटिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों और शासन की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कई विभागों की प्रगति उम्मीद से कम मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि जिन अधिकारियों की कार्यशैली में बार-बार चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं आया है, उनसे स्पष्टीकरण जारी किया जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। डीएम ने सी श्रेणी में आने वाले विभागों के प्रमुखों और विकासखंड स्तर पर सामूहिक विवाह योजना के लंबित आवेदन निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर विशेष रूप से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का संचालन पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से किया जाए। जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण व डुप्लीकेट म...