पटना, जून 27 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य के सभी 101 भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की समीक्षा कर मई की रैंकिंग जारी की है। इसमें पूर्वी चंपारण का चकिया डीसीएलआर कार्यालय पहले स्थान पर तो नवगछिया डीसीएलआर फिसड्डी रहे। विभाग के अनुसार शेखपुरा दूसरे और मुंगेर का तारापुर तीसरे स्थान पर बरकरार है। सुपौल का निर्मली पांचवें से चौथे तो अरवल डीसीएलआर कार्यालय 58वें से पांचवें नंबर पर आ गया है। दरभंगा का बिरौल डीसीएलआर कार्यालय 12वें से छठे, नालंदा का हिलसा डीसीएलआर कार्यालय सातवें स्थान पर बरकरार है। पटना का पालीगंज डीसीएलआर कार्यालय नौवें से आठवें, सीतामढ़ी का बेलसंड डीसीएलआर कार्यालय छठे से खिसककर नौवें तो बेगूसराय डीसीएलआर कार्यालय दसवें स्थान पर बरकरार है। पूर्वी चंपारण का पकड़ीदयाल 23वें स्थान से छलांग लगाकर 11वें स्थ...