प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील और दीवानी कोर्ट के अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी काम काज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नाराज अधिवक्ताओं ने संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी की अगुवाई में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित दीवानी कोर्ट के सिविल जज को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि सांगीपुर थाने के बवरिहा पहाड़पुर निवासी अधिवक्ता साथी रूद्र प्रताप पांडेय की आरोपियों की पिटाई से मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मामले में दर्ज मुकदमे के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है। रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि 50 हजार का इनामी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है। अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने सांगीपुर एसओ को बर्खास्त करने की मांग रखी। ...