अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- सद्दरपुर, संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बाल रोग विभाग, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विश्व स्तनपान सप्ताह पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम स्तनपान को प्राथमिकता दें, स्थायी सहायता प्रणालियां बनाएं रही। संगोष्ठी में प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने कहा कि इसका उद्देश्य घर पर, कार्य स्थल पर एवं सार्वजनिक स्थल पर स्थाई व्यवस्था का निर्माण किया जाए, जिससे माताओं को स्तनपान कराने में सहायता मिल सके। कामकाजी माताओं को कार्य स्थल पर स्तनपान करवाने के लिए समय दिया जाए। समाज में व्याप्त स्तनपान से सम्बन्धित भ्रांतियों को कम किया जाय। उप प्रधानाचार्य डॉ उमेश वर्मा ने कहा कि हर मां को स...