गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बाहर से आकर गुरुग्राम में जॉब करने वाली महिलाओं के लिए वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन में कामकाजी महिला आवास तैयार है। बेहतर सुरक्षा, स्वच्छ वातावरण में रहकर जॉब करने वाली महिलाओं को यहां कई सुविधाएं दी जा रही हैं। ऐसे वातावरण में रहने के लिए चले आएं कामकाजी महिला आवास। जो भी महिलाएं आवास में कमरा लेना चाहती है वह 85108 78779 पर संपर्क कर सकती हैं। कामकाजी महिला आवास में रहने के साथ खाने की सुविधा, कॉमन फ्रीज, वाशिंग मशीन, 24 घंटे वाई-फाई, हरा-भरा प्रांगण यहां पर है। सभी सुविधाओं से सुसज्जित कामकाजी महिला आवास रेडक्रॉस की ओर से संचालित किया जाता है। यानी यहां रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा से लेकर हर सुविधा तक को बेहतरी से देने में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पीपीपी योजना पर केवी इंटरप्राइजेज का सीधे...