लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कामकाजी महिलाओं के लिए राज्य सरकार सात और हॉस्टल बनाएगी। गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी व आगरा में एक-एक और कानपुर नगर में दो हॉस्टल बनेंगे। जिनके निर्माण पर करीब 263 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से पहले ही आठ हॉस्टल बनाने के लिए 382 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। जिसमें से 252 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है। ऐसे में अब प्रदेश में कामकाजी महिलाओं के लिए कुल 15 हॉस्टल बनाए जाएंगे। प्रत्येक में 500-500 महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी। महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर के मुताबिक डबल व सिंगल रूम कमरे होंगे। कामकाजी महिलाओं को यहां पूरी सुरक्षा और तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। जो आठ हॉस्टल केंद्र सरकार की मदद से बनेंगे उनका निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा...