बागेश्वर, दिसम्बर 9 -- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में मिशन शक्ति योजनांतर्गत ज्वालादेवी वार्ड, बागेश्वर में आंगनबाड़ी सह क्रेच (पालना) केंद्र खुल गया है। मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा वर्तमान समय में अधिकांश परिवारों में महिला और पुरुष दोनों कार्यरत हैं। सह क्रेच केंद्र कामकाजी महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजूलता यादव ने क्रेच केंद्र की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र में छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों को डे केयर, पोषाहार, देखरेख एवं स्वास्थ्य निगरानी जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। वर्तमान में नगर पालिका बागेश्वर, नगर पंचायत कपकोट एवं नगर पंचायत गरुड़ में तीन-तीन क्रेच केंद्रों के संचालन का प्रस्ताव है। उन...