बिजनौर, अप्रैल 23 -- अफसर अब निरीक्षण के साथ कामकाजी बच्चों को स्कूलों तक लाकर दाखिला दिलाएंगे। दुकानों, ईट भट्टों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले बच्चों को स्कूलों में लाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को पत्र लिखा है। परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान चल रहा है। अधिक से अधिक बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम जसजीत कौर ने ज्वाइंट कमिश्नर वस्तु एवं सेवाकार, सहायक श्रम आयुक्त, समस्त नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी तथा समस्त कार्यदायी संस्थाएं निर्माण को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि ईट भट्ठा, दुकानों, निर्माण स्थल और मलिन बस्तियों में निरीक्षण के दौरान अफसर शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हित कर स्कूलों में दाखिला दिलाए। इसके साथ ही ...