दुमका, अक्टूबर 4 -- दुमका, प्रतिनिधि। विजयादशमी के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी एवं नशामुक्ति प्रदर्शनी का समारोह पूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विधायक डॉ लुईस मरांडी ने किया। इसके पूर्व राजयोगिनी बी के जयमाला के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर उनके जन्मदिन पर ओम शांति भवन की ओर से माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था के रजत जयंती वर्ष में दीदी के अथक योगदान का परिणाम है कि दुमका में शांति, संस्कार एवं सच्चे सनातन धर्म का वातावरण स्थापित हो रहा है, जहां जाति-पंथ से ऊपर उठकर समाज लाभान्वित हो रहा है। संस्था की शिक्षा पूर्णतः नि:शुल्क है तथा सात दिवसीय प्रारंभिक राजयोग प्रशिक्षण अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध हो रहा है। बी. क...