आगरा, नवम्बर 4 -- बदलता मौसम बुजुर्ग व बच्चों की सेहत को खराब कर रहा है। बच्चे सर्दी, खांसी, जुकाम, निमोनिया, पीलिया, वायरल बुखार से ग्रसित हो रहे हैं। वहीं सांस के मरीजों की भी संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए 1257 मरीजों द्वारा पर्चे बनवाए गए। चिकित्सकों परीक्षण के बाद बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी। जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ पर्चे काउंटर पर लगी थी। मरीज कतार में लगकर पर्चो बनवा रहे थे। इसके बाद ओपीडी में पहुंचकर चिकित्सकों से परामर्श लिया। इसमें 112 बच्चे वायरल बुखार, तीन निमोनिया, दो पीलिया से परेशान दिखे, जिन्हें दवाएं लिखकर चिकित्सक ने ऐहितयात बरतने की सलाह दी। 116 बड़े और बुजुर्ग वायरल बुखार से पीड़ित थे। इनको भी स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाएं लिखी गई। बदलते मौसम में सांस...