देवरिया, जुलाई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में इंसेफेलाइटिस काबू में आने लगा है। मरीजों के साथ ही इसकी चपेट में आकर मरने वालो की संख्या में भी कमी आई है। जागरूकता,सफाई और शुद्ध पानी से इंसेफेलाइटिस पीड़ित कम होने लगे हैं। जिले में पिछले पांच साल में जापानी इंसेफेलाइटिस से एक भी मौत नहीं हुई। वहीं वर्ष 2024 और 2025 में अब-तक एईएस के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। हर घर नल योजना एव स्वच्छ भारत मिशन का असर दिखने लगा है। इसके चलते इंसेफेलाइटिस मरीजों की संख्या में लगातार कमी आने लगी है। जबकि कुछ साल पहले तक बरसात का सीजन शुरू होते ही इंसेफेलाइटिस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगती थी। मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में 10 बेड का इंसेफेलाइटिस वार्ड तथा सीएचसी, पीएचसी पर इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया। जहां पर इंसेफे...