नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक 13 साल का बच्चा फ्लाइट के लैंडिंग गियर बॉक्स में छिपकर दिल्ली पहुंच गया। यह घटना सुनकर हर कोई हैरान है। रविवार को केएएम एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या आरक्यू-4401 दो घंटे की यात्रा के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर पहुंची। जैसी फ्लाइट लैंड हुई, बच्चा उसके आसपास घूमते हुए पाया गया। इसके बाद एयरलाइन अधिकारियों ने एयरपोर्ट के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि लड़के को रविवार को ही उसी उड़ान से अफगानिस्तान वापस भेज दिया गया। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि आखिर बच्चे ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया ही क्यों। बताया जा रहा है कि उसने ये जोखिम जिज्ञासावश उठाया। एक सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि लड़के ने पूछताछ में बताया कि वह काबुल एयरपोर्ट में घुसने और फ...