अररिया, फरवरी 28 -- हर साल बाढ़ और सुखाड़ की त्रासदी झेलने वाले सीमांचल के लिए ये विभाग बहुत अहम मंत्रालय अहम लेकिन काम के लिए समय कम, मॉनसुन शुरू होते ही कुछ माह बाद फिर मंडराएगा खतरा दूसरी बार अररिया जिले के मंत्री को मिला आपदा प्रबंधन विभाग अररिया, संवाददाता बिहार मंत्री मंडल विस्तार में जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल को काबीना मंत्री तो बनाया ही गया। साथ ही अब ये खबर सामने आई है कि उन्हें आपदा प्रबंधन जैसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये भी संयोग है कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में अररिया के जिन दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है उन दोनों को ही आपदा प्रबंधन विभाग का ही जिम्मा दिया गया। सनद रहे कि इसके पूर्व नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में जोकीहाट के राजद...