संभल, जुलाई 30 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव ततारपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई, जब गन्ने के खेत से अचानक सड़क पर निकली नीलगाय बाइक से टकरा गई। घटना में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव ततारपुर निवासी लालमन सिंह पुत्र इमरत सिंह और जयपाल सिंह पुत्र रामप्रसाद किसी कार्यवश संभल गए थे। काम समाप्त कर दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। बाइक जयपाल सिंह चला रहे थे, जबकि लालमन सिंह पीछे बैठे थे। जैसे ही दोनों की बाइक गांव पाली की मड़ैया और ततारपुर के बीच पहुंची, उसी समय गन्ने के खेत से तेज रफ्तार में दौड़ती हुई एक नीलगाय अचानक सड़क पर आ गई और बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क पर गिरकर बुरी तरह क्षति...