संभल, अक्टूबर 9 -- ऐंचोड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव काफूरपुर में मंगलवार रात सड़क पर तेंदुआ दिखने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पिकअप में दूध लेकर जा रहे लोगों ने तेंदुआ की वीडियो बनाकर वायारल कर दी। लोगों को तेंदुआ के बारे में जानकारी हुई तो रात जागकर गुजारी। क्षेत्र में करीब ढ़ाई महीने से तेंदुआ की दहशत बरकरार है। वन विभाग पिंजरा भी लगा चुका है लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ पाया है। थाना क्षेत्र के गांव काफूरपुर निवासी नीशू सिंह तथा गौरव राहल दूध की डेरी चलते हैं। जिसका दूध लेने के लिए एक प्लांट की गाड़ी आती है। मंगलवार रात को जब दूध उठाकर चालक मुनेशपाल गांव से निकला, तो गांव नेकपुर मिलक से काफूरपुर को आने वाले रास्ते पर गांव के ही पास सड़क पर तेंदुआ घूम रहा था। जिसे देखकर मुनेशपाल के घबरा गया। उसने गाड़ी को रोक लिया और मोबाइल निकालकर वीडिय...