नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा (eVitara) ने भारत में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और जल्द ही यह भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। इंडियन और इंटरनेशनल मार्केट के लिए बनाई जा रही इस एसयूवी को हाल ही में यूरोप के यूरो-NCAP क्रैश टेस्ट में परखा गया, जहां इसने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4-स्टार रेटिंग हासिल की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST कटौती के बाद मारुति, महिंद्रा, हुंडई, टाटा समेत अन्य कारों की कीमत?क्रैश टेस्ट में कैसा रहा प्रदर्शन? फ्रंटल इम्पैक्ट (50 kmph) - SUV का शेल मजबूत रहा, A-पिलर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ। 50% ओवरलैप टेस्ट - कार के आधे हिस्से ने डिफॉर्मेबल बैरियर से टक्कर झेली। फुल फ्रंटल क्रैश - पूरी कार ने रिगिड बैरियर को हिट किया, स्ट...