लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- बिजली महकमा खीरी टाउन में 7000 स्मार्टमीटर लगाने का अभियान चला रहा है। अभियान के दूसरे दिन काफी मशक्कत के बाद 50 मीटरों को लगाया जा सका। इसके लिए पहले हंगामा और विरोध हुआ। इसके बाद लोग मान गये। बिजली महकमा पुलिस बल के साथ स्मार्टमीटर लगाने खीरी टाउन पहुंचा। इसको लेकर लोगों ने विरोध और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों, पुलिस के अधिकारियों ने लोगो के साथ बात कर गलतफहमी दूर की। ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान दरगाह शरीफ अंजुमन इस्लामियां के सैयद मुमताज मियां और पूर्व चेयरमैन फहीम अहमद ने भी लोगों को समझाकर मीटर लगवाने को लेकर सपोर्ट किया। इसके चलते बिजली विभाग ने 50 स्मार्टमीटर भी लगा डाले। आगे भी अभियान बेहतर तरीके से चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...