नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को न केवल अमेरिका का, बल्कि "पूरी दुनिया का शासक" बताया है। पहले कार्यकाल के मुकाबले इस बार अधिक आक्रामक और शक्तिशाली तेवर अपनाते हुए ट्रंप ने महज 100 दिनों में 140 से ज्यादा कार्यकारी आदेश जारी कर यह साफ कर दिया है कि इस बार न तो वह किसी विरोध को बर्दाश्त करेंगे और न ही धीमे कदम चलेंगे। The Atlantic को दिए एक बेबाक इंटरव्यू में ट्रंप ने अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, साथ ही वैश्विक और घरेलू नीतियों पर अपनी मजबूत पकड़ का भी दावा किया। हालांकि, उनके इस नए अंदाज के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर गहराती चिंताओं और गिरती लोकप्रियता ने उनकी राह आसान नहीं रहने दी है। दूसरी ओर, वाइट हाउस ने भी ट्रंप के नए अभियान की शुरुआत इमिग्रेशन पर सबसे बड़ी सख्ती के ऐलान के साथ की है, जो आने वाले ...