बिजनौर, दिसम्बर 20 -- विजयसिंहपुर (बढ़ापुर) वन रेंज की रामजीवाला बीट में लगभग दो सप्ताह पहले मिले हथनी के नवजात बच्चे को वन विभाग की टीम ने फूलों की माला पहनाकर मारुति कार से पीलीभीत के टाइगर रिजर्व रवाना किया है। शावक की देखभाल के लिए पशुचिकित्सक व वन कर्मियों को भेजा गया है। काफी प्रयास के बाद भी हथनी के शावक को उसकी मां से नहीं मिला पाए वन विभाग कर्मचारी। लगभग दो सप्ताह पहले विजयसिंहपुर (बढ़ापुर) वन रेंज की रामजीवाला बीट में एक हथिनी ने एक नर शावक को जन्म दिया था। जन्म के कुछ देर बाद ही हथिनी शावक को छोड़कर चली गई थी गश्त के दौरान गढ्ढे में शावक के कराहने की आवाज सुनकर वन विभाग की टीम ने पूरे दिन हथनी का इंतेजार किया था लेकिन हथनी वापस नही लौटी थी तभी से वन विभाग की टीम व पीलीभीत और मथुरा से पहुंची विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम शावक को उ...