आगरा, जुलाई 17 -- शहर के तसहील रोड पर जाम की समस्या से लोगों को अधिक पीड़ा झेलनी पड़ रही है। काफी देर तक लोग जाम फंसकर परेशान होते हैं। ठेका शुल्क से बचने के लिए लोग अपनी बाइकों को मार्ग पर खड़ा कर देते हैं। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी लोगों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर के तहसील रोड पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज है। इस मार्ग तहसील होने के कारण अत्याधिक लोगों के वाहनों एवं राहगीरों आवागमन रहता है। अभी बीते दिनों तहसील प्रशासन द्वारा पार्किंग स्टैंड के लिए ठेका उठाया गया था। तहसील में राजस्व संबंधी सहित अन्य कामकाज कराने को पहुंचने वाले लोग ठेका शुल्क से बचने के लिए अपने वाहनों को मार्ग पर खड़ा कर चले जाते हैं। बड़ी संख्या में बाइकें व चार पहिया वाहन मार्ग पर खड़ा होने से वहां जाम लगता है। जब...