नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली के लाल किले के पास भीषण धमाके के बाद अफरा तफरी मच गई है। यहां मेट्रो गेट नंबर एक के पास कार में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके के 8 लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक धमाका इतना भीषण था कि काफी दूर इसकी आवाज सुनाई थी। इसके अलावा आसपास के दुकानों के शीशे तक टूट गए। इस हादसे के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है। इसके अलावा घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। ये धमाका शाम के करीब 7 बजे के आसपास हुआ है। चश्मदीदों का कहना है कि ये धमाका इतना तेज था कि जमीन तक हिल गई।गाड़ियों के परखच्चे तक उड़े जानकारी के मुताबिक इस धमामके के बाद आसपास खड़ी कई गाड़ियों के...