बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत चोरी रोकने और बड़े बिजली बिल बकाएदारों से राजस्व वसूली के लिए गुरुवार को महादेवा चौराहा पर विभागीय टीम ने अभियान चलाया। एसडीओ प्रभाकर कुमार और जेई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में पांच बड़े बकाएदार मिले। पहले टीम ने बिजली बिल जमा करने के लिए अनुरोध किया, न जमा करने पर कनेक्शन काट दिए गए और जुर्माना भी लगाया गया। सभी उपभोक्ताओं के खंबे से लेकर घर के मीटर और केबल की भी जांच हुई। इस दौरान खलबली मची रही। बकाएदारों से कहा गया कि 17 जून को कैंप लगेगा। उपभोक्ता पहुंचकर समस्या बता सकते हैं और बकाया जमा कर सकते हैं। कई बड़े बकाएदारों को नोटिस दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...