हाजीपुर, नवम्बर 26 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. नकली खाद बनाने का काम काफी दिनों से चल रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के पास शाम में भारी मात्रा में खाद एवं बीज की सप्लाई होती थी। स्थानीय दुकानदार से ज्यादा बाहर के जिले के दुकानदार खाद पिकअप पर लेकर जाते थे। दुकानदार तारकेश्वर साह पहले बेलसर बाजार पर अपनी खाद एवं बीज का दुकान खोल रखे थे, लेकिन वह हाल के दिनों में अपने घर पर ही खादबीज की बिक्री करने लगे। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या उसके पास खादबीज एवं कीटनाशक दवाओं के बेचने का लाइसेंस था, तो वह घर के अंदर अपना धंधा क्यों स्टार्ट कर दिए। हालांकि बीएओ वीरेंद्र पासवान ने बताया कि उसके पास उर्वरक एवं बीज बेचने का लाइसेंस काफी सालों से है। देर रात तक घर के अंदर मजदूरों की हलचल रहती थी, लेकिन हर कोई जानता था कि वह खाद बेचने का काम करते हैं, इसलिए क...