झांसी (बबीना), जून 5 -- यूपी के झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत कल (बुधवार) पंजाबी कॉलोनी में डिजिटल हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान विवाद हो गया था। अत्याचार के विरुद्ध सेना से बागी होकर बीहड़ के डकैत बने स्व. पान सिंह तोमर की नातिन ने बिजली विभाग के अवर अभियंता को पीट दिया था। सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़िता सपना तोमर ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जेई की करतूत के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि अवर अभियंता डिसटेंस मेंटेन रखने के बजाए मेरे काफी क्लोज आ गए थे। अभद्रता की। रिकॉर्डिंग कर रह थे। इसके बाद उन्हें चांटा मारा गया। उन्होंने बबीना थाने में शिकायती पत्र दिया है। चेतावनी दी कि सुनवाई नहीं हुई तो डीआईजी से न्याय मांगेंगे। गुरुवार को सपना तोमर ने शिकायती पत्र में विभागीय कर्मचारी पर ...