मेरठ, दिसम्बर 27 -- परतापुर क्षेत्र में भाकियू धनसिंह कोतवाल के काफिले में हथियार लहराने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार को लखनऊ से मेरठ पहुंचे भाकियू धनसिंह कोतवाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुर्जर लिसाड़ी के स्वागत में सैकड़ों वाहनों का काफिला निकाला गया। इसी दौरान काफिले में शामिल कार से एक युवक ने खिड़की से बाहर हाथ निकालकर हथियार लहराया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। परतापुर पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। युवक ने एयर गन को हवा में लहराया था। पुलिस ने हथियार बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...