मिर्जापुर, जनवरी 10 -- मिर्जापुर। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वाहनों का काफिला जाते हुए दिख रहा है, जिसमें काफिले में शामिल वाहनों की खिड़की पर बैठे लोग काफी बाहर की तरफ निकले हुए हैं। वायरल वीडियो पुलिस महकमे तक पहुंचा तो पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन वाहनों का चालान किया है। जबकि अन्य के नंबरों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में सीओ सदर मुनेंद्र पाल ने बताया कि कछवां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ वाहनों का काफिला निकालते समय उसमें सवार लोग वाहन की खिड़की से काफी बाहर निकले हुए दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो की जांच कराई गई। जांच में पता चला कि कछवां के बजहां निवासी राजकुमार उपाध्याय उर्फ राजू उपाध्याय को किसी संगठन का प्रदेश अध्यक्ष ...