नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- -भ्रष्टाचार की शिकायत पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिए निर्देश. कापसहेड़ा में डीड राइटर का लाइसेंस भी रद्दनई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों पर कड़ी और त्वरित कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर कापसहेड़ा के सब-रजिस्ट्रार और महरौली के तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है।इसके साथ ही कापसहेड़ा में पदस्थ एक डीड राइटर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की नीति बिल्कुल स्पष्ट है, भ्रष्टाचार के प्रति किसी भी स्तर पर कोई सहनशीलता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई...