रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- खटीमा। विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने शनिवार को खटीमा गुरुद्वारे में कराए गए सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। यह कार्य विधायक निधि से लगभग तीन लाख की लागत से पूरा किया गया है। लोकार्पण अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी ने विधायक का आभार जताया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा, सचिव जगजीत सिंह मल्ली, उपाध्यक्ष गुरमीज सिंह गांधी, जतिन बत्रा, हरजीत सिंह और कुलदीप सिंह गम्भीर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...