नई दिल्ली, मई 26 -- आलिया भट्ट ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। उनकी एंट्री लेट हुई लेकिन सुर्खियां बटोरीं। अब आलिया ने अपने सेकंड डे वाले लुक से जुड़ी मजेदार कहानी बताई है। आलिया ने बताया कि जब वह तैयार हो रही थीं तो वहां पावरकट हो गया था। लाइट न होने पर टीम ने एक जुगाड़ निकाला तब उनके बाल सेट हो पाए थे।चार घंटे के लिए चली गई लाइट आलिया भट्ट वोग मैगजीन से बात कर रही थीं। उन्होंने बताया कि जब वह दूसरी बार कान रेड कार्पेट वॉक के लिए तैयार हो रही थीं तो गड़बड़ हो गई थी। हालांकि उनकी टीम ने अपना दिमाग लगाकर मैनेज कर लिया। आलिया तैयार हो रही थीं तभी वहां चार घंटे के लिए लाइट चली गई। लाइट नहीं आई तो आलिया की टीम उनके बाल सेट करने के लिए जुगाड़ निकालनी पड़ी। यह भी पढ़ें- आलिया पर चढ़ा विदेशी रंग, सुर्ख लाल लिपस्टिक और सिर पर स्कार्फ ...