नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- कान के अंदर जमा वैक्स नेचुरल होता है। ये वैक्स कान के अंदर खुद से प्रोड्यूस होता है और कान को बाहरी चीजों, बैक्टीरिया से बचाने में मदद करता है। इस वैक्स में फंसकर इंफेक्शन कान के पर्दे को नुकसान नहीं पहुंचाता। लेकिन कई बार ये वैक्स हार्ड हो जाता है। जिसकी वजह से कान में दर्द, खुजली या कई बार सनसनाहट सी आवाज आने लगती है। अगर इस तरह के हार्ड वैक्स को बाहर ना निकाला जाए तो ये इयर कैनाल को ब्लॉक कर देती है, जिससे सुनने की क्षमता भी कम हो जाती है। वैसे तो कान में वैक्स की वजह से समस्या होने पर कान के डॉक्टर के पास जाना जरूरी होता है। लेकिन घर में इस वैक्स को हटाना है तो एक्सपर्ट के बताए इन तरीकों को अपनाना चाहिए।कान साफ करने के लिए बिल्कुल ना डालें ये चीजें एक्सपर्ट का कहना है कि कान में जमा वैक्स को साफ करने के लिए कभी...