नई दिल्ली, मई 22 -- कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के लुक का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। बुधवार को ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट में साड़ी पहने नजर आई थीं। फैंस को ऐश्वर्या का ये देसी अंदाज खूब पसंद आया था। वहीं, आज दूसरे दिन ऐश्वर्या राय एक ब्लैक कलर के गाउन में नजर आईं। ऐश्वर्या राय बच्चन के इस लुक की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।ब्लैक गाउन में नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐश्वर्या राय की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। VOGUE India ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर ऐश्वर्या राय का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय ने डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा बनाया ब्लैक गाउन पहना हुआ है। गाउन के साथ ऐश्वर्या राय ...