मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर। वाहनों के प्रेशर हॉर्न ने बस स्टैंड के बगल में बसी आबादी का जीना मुहाल कर दिया है। कानफाड़ू आवाज बीमारों की बीमारी बढ़ा रही है तो बच्चों की पढ़ाई चौपट कर रही है। सांसों में घुलती धूल और वाहनों के धुएं से लोगों का दम घुट रहा है। बैरिया गोलंबर-अयाचीग्राम से लेकर दादर पुल तक इन समस्याओं के अलावा जाम लोगों की रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। सघन आबादी के अलावा इलाके में अस्पताल और स्कूल भी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक मनमाने ढंग से वाहन खड़े करते हैं। जहां सवारी देखी, वहीं बसों को रोक देते हैं। जोर-जोर से प्रेशर हॉर्न बजाते हैं। गाड़ी का एक्सेलरेटर इतनी जोर से लेते हैं कि धूल और धुआं से नाक पर रूमाल रखना पड़ता है। बताया कि शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार नहीं जाग रहे हैं। बैरिया से लेकर दादर पुल तक और...