लखीमपुरखीरी, मार्च 3 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सीएचसी में राष्ट्रीय बधिरता बचाव और रोकथाम (एनपीपीसीडी) कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। विश्व श्रवण दिवस पर सीएचसी पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉ गणेश कुमार, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ यामिनी बादल, डॉ सुशील कुमार, डॉ आकांक्षा वर्मा, डॉ देवराज वर्मा द्वारा दर्जनों मरीजों को कान में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के बारे में बताया गया। अपने कान को कैसे बचा के रखना है इसके बारे में बताया गया। जैसे कान में पानी न जाने दे, किसी प्रकार का तरल पदार्थ कान में ना डालें, कान में कभी भी नुकीली वस्तु को ना डालें , कान को तेज आवाज से बचाए, गंदे पानी में तैरने से बचें , एयर फोन का प्रयोग ना करें, अगर कान से मवाद आ रहा है कान में दर्द हो रहा है या कान में चोट लग...