मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- सकरा। थाना क्षेत्र स्थित एक कॉम्प्लेक्स में सोमवार को विश्व श्रवण दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इरशाद आलम ने कान को कैसे बचाकर रखना है, इसके बारे में बताया। साथ ही कान की बीमारी और उनके बचाव के प्रति जागरूक किया। बताया कि कान में पानी नहीं जाने दें, कान में कभी भी नुकीली वस्तु को नहीं डाले, कान को तेज आवाज से बचाए, कान में दर्द हो या चोट लगी हो, तो शीघ्र डॉक्टर के पास जाएं। इस मौके पर डॉ. विशाल कुमार , डॉ. आनंद प्रकाश, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, अनिल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...