नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- कान हमारे शरीर का जरूरी अंग है, जिससे हम सभी बातों को सुन सकते हैं और ये संतुलन भी बनाकर रखता है। कान में कुछ भी दिक्कत हो तो दिमाग पर भी इसका असर पड़ता है। कई बार कान में तेज दर्द होना या कम सुनाई देने के लक्षणों को हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये लक्षण कान का पर्दा फटने के भी हो सकते हैं। गुड़गांव के ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि कान का पर्दा क्यों फट जाता है और इसके फटने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं।क्या होता है कान का पर्दा कान का पर्दा, जिसे टिम्पेनिक मेंब्रेन कहा जाता है, ये एक पतली झिल्ली होती है। ये झिल्ली बाहरी और मध्य कान के बीच में लगी होती है। ये सुनने की क्षमता को बढ़ावा देती है और कान में किसी भी तरह के इंफेक्शन को होने से रोकती है। अगर ये झिल्ली किसी भी कारण से फट जाए, तो इसे कान क...