बागपत, अप्रैल 7 -- कान्हड़ देवी मंदिर के मेले परिसर में झूले पर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में युवक पकड़ कर चार पांच युवक पीट रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। हालाकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कान्हड़ देवी मंदिर पर नवरात्र के अवसर पर तीन दिवसीय मेला लगा था। मेले में लगें झूले पर एक युवक को महिला द्वारा पकड़ कर चार पांच युवकों मारपीट करते हुए दिख रहे है। वायरल वीडियो वहीं खड़े किसी व्यक्ति द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। वहीं इस संबंध में दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...