मथुरा, नवम्बर 17 -- थाना जमुनापार के अंतर्गत चिरंजी नगला लक्ष्मीनगर के सामने रविवार दोपहर कान्हा माखन स्कूल की बस की टक्कर से ई-रिक्शा चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल को नजदीक हॉस्पिटल में उपचार को ले जाया गया। एक की हालत चिंताजनक होने पर उसे रेफर कर दिया गया। इस दौरान बस चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस और ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है। रविवार दोपहर कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की बस का चालक लक्ष्मीनगर की ओर से वापस मथुरा की ओर आ रहा था। दोपहर करीब 12 बजे बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मथुरा की ओर से जा रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसके चलते ई-रिक्शा चालक व उसके साथ बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया और ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसे देख बस चालक बस छोड़ कर भाग गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से गिरे ई-रिक्शा च...