नई दिल्ली, अगस्त 13 -- जन्माष्टमी का त्योहार एक उत्सव है। जिसमे लोग अपने कान्हा के जन्म को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। मंदिरों से लेकर घरों में झांकी सजाते हैं और कान्हा का गुणगान गाते हैं। काफी सारे लोग जो घरों में लड्डू गोपाल को रखते हैं। अपने प्यारे को झूले पर बैठाकर झुलाते हैं और सोहर गाते हैं। कान्हा जी के शृंगार के साथ ही उनके झूले को भी सुंदर सा सजाते हैं। वैसे तो मार्केट में तरह-तरह के झूले मिल जाएंगे। लेकिन अपने हाथों से कान्हा के लिए सजावट करने की बात ही अलग होती है। तो इन क्रिएटिव आइडिया को नोट कर लें, जिनकी मदद से आप भी झूले को सुंदर सा सजा सकती हैं।फूलों से सजाएं कान्हा जी के झूले में फूलों की मीठी सुंगध के साथ सुंदरता चाहते हैं तो गेंदे से लेकर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को रख लें। इन्हें एक-एक कर पूरे झूले पर चिपकाएं और ...