हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस रॉयल की सदस्याओं ने अलीगढ़ रोड स्थित बसंत बाग कालोनी में सोमवार को नंदोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। सभी सदस्याओं ने कृष्ण राधा भजन गाये और झूमकर कर डान्स किया, मटकी फोड कार्यक्रम भी किया। सभी ने श्री कृष्ण की बधाई बांटी। कार्यक्रम सपना लोहिया व तनु टालीवान ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजा गावर, सचिव सीमा सबलोक, लक्ष्मी, पूजा जही, पायल, नूपुर, अंजू, मीना, रीना, नेहा मोनिका, कमलेश, रेश, दीप्ति, शालिनी, ज्योती, दीपिका, अनीता, गुजन, ममता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...