फिरोजाबाद, जून 21 -- हिरनगांव स्थित कान्हा गोशाला में गंभीर अवस्था में घायल चार गोवंशी की मौत हो गई। जानकारी होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम सदर और मुख्य पुश चिकित्साधिकारी को जांच करने के लिए भेजा। जिला प्रशासन द्वारा जिले में 70 से अधिक गोशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें पांच हजार से अधिक गोवंशी रहते हैं। इनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सचिवों को सौंपी गई है। जबकि गोवंशियों के लिए हरा चारा, दाना और भूसा उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। हिरनगांव कान्हा गोशाला में भी 184 गोवंशी रह रहे हैं। चार दिन पूर्व गंभीर अवस्था में घायल चार गोवंशी कान्हा गोशाला में लाए गए थे। पशु चिकित्सक द्वारा इनका उपचार किया था रहा था, लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार शाम दो ...