बिजनौर, जुलाई 30 -- जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को बिजनौर भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद-बिजनौर द्वारा वर्ष 2019 में स्थापित कान्हा गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान निराश्रित नवजात गोवंश को फीडर से दुग्धपान भी कराया। कान्हा गौ आश्रय स्थल बिजनौर की क्षमता 200 गोवंश की है, जिसमें 106 वर्तमान में 105 नर एवं मादा कुल 211 गोवंश संरक्षित हैं। उक्त गौ आश्रय स्थल-बिजनौर से अब तक कुल 94 गोवंश मुख्यमन्त्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत दिये जा चुके हैं। गोवंश की देखभाल एवं अन्य व्यवस्था के लिए पांच केयर टेकर दिन में तथा चार केयर टेकर रात्रि में उपलब्ध रहते हैं। गोवंश के भरण-पोषण के लिए प्रतिदिन 45 कुंतल हरा चारा खरीदा जाता है तथा दो कुंतल चौकर भी प्रतिदिन गोवंश को दिया जाता है। मौके पर विधायक...