हरदोई, नवम्बर 24 -- पिहानी। करीब एक करोड़ 64 लाख की लागत से बनी कान्हा गोशाला में बने कमरों की दीवारों में तीन साल में दरारें पड़ने लगी हैं। लिंटर और दीवार के बीच में आई दरार गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगी है। ग्रामीणों ने जांच कराकर सुधार कराए जाने की मांग की है। 500 मवेशियों की क्षमता वाली कान्हा गोशाला साल 2022 में बनकर तैयार हो गयी थी। गोशाला निर्माण के दौरान ही कई बार गुणवत्ता पर सवाल भी उठे, लेकिन जिम्मेदारो ने शायद उसे गंभीरता से नही लिया। गोशाला का संचालन भी शुरू कर दिया। नतीजतन कुछ सालों में ही गोशाला में बनाए गए केयर टेकर रूम और दाना स्टोर की दीवार और लिंटर के बीच मे आई दरार हकीकत बयां करने लगी है। लोगों का कहना है कि लाखों खर्च होने के बाद चंद सालों में ही जब दरारें पड़ने लगी हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे हालात क्या रहेंगे। भा...