मुरादाबाद, अगस्त 7 -- छह माह पूर्व मैनाठेर स्थित कान्हा गोशाला को प्रदेश की पहली आईएसओ सर्टिफाइड गोशाला का प्रमाण पत्र जारी किया गया था। बुधवार को मुख्यमंत्री महानगर दौरे पर पहुंचे थे। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को कान्हा गोशाला के आईएसओ सर्टिफाइड होने संबंधी प्रमाण पत्र सौंपा। सीएम ने गोशाला के कार्यों की सराहना भी की। यहां गाय के गोबर से पेंट भी बनाया जाना शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पेंट खुले मार्केट में भी उपलब्ध होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...