जौनपुर, दिसम्बर 2 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के समीपवर्ती गांव ताखा पूरब और अयोध्या मार्ग स्थित गो कृष्णादि रक्षणी सभा गोशाला की भूमि को तहसील प्रशासन ने चिन्हित कर नाप कराया है। उक्त भूमि लगभग 3.757 हेक्टेयर यानी करीब पन्द्रह बीघा है। इस भूमि पर फिलहाल प्राइवेट संस्था बनाकर बतौर अध्यक्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल काबिज हैं। उन्हीं के देखरेख में पूरी भूमि है। तहसील प्रशासन ने उक्त भूमि को खाली करने का आदेश जारीकर दिया है। हालांकि यह भूमि गोशाला के नाम से दर्ज है। इसका कुछ हिस्सा अयोध्या मार्ग स्थित पूर्व में संचालित गोशाला की बाउंड्री के अन्दर और पीछे खेत समे.त चिरैयामोड़ स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया (सीसी रोड) पर है। अरबों की उक्त भूमि पर अब योगी सरकार गोशाला बनाकर गोवंशो की सेवा करेगी। इससे छुट्टा जानवरों की समस्या से क्षेत्र...